Sirmaur Uday

विचार से विकास

प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त छूटे हुए परिवारों को भी मुआवजा सूची में किया जाये शामिल

 प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी प्राकृतिक आपदा के चलते बहुत नुकसान हुआ है। जिला के नाहन  विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत शीतला में कई ग्रामीण जिनके आवास पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं लेकिन उन्हें अभी कोई लाभ सरकार  से नहीं मिल पाया है। इन लोगो की मांग हैकि इन्हे भी मुआवजा सूची  में शामिल किया जाये ताकि वो भी मुआवजे से अपना घर इत्यादि बना सकें। प्रभावित लोगो ने बतायाकि पटवारी इत्यादि सभी यहां आये  थे व् नुकसान का आंकलन भी किया गया था। लेकिन ऑन  लाइन उनका नाम दर्ज नहीं हो पाया। इनकी मांग हैकि सर्कार इन्हे भी राहत सूची  में लेकर लाभ प्रदान करे।
ग्रामीणों ने बतायाकि आपदा में उनके घर सहित खेत खलिहान नष्ट हो चुके हैं तथा उनके नुकसान का आंकलन भी किया गया था। लेकिन ऑनलाइन इनका पंजीकरण हो हो पाया। इसलिए सरकार  उन्हें भी राहत सूची  में डालकर उन्हें राहत प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *