जनता से की वायदे पूरे नहीं कर पाई सरकार : सुखराम चौधरी

  सिरमौर जिला मुख्यालय में नाहन में आज प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और सड़कों पर उतरे । पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी की अगुवाई में निकाली गई रोष रैली में सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंदू आश्रम से रोष रैली शुरू की जो शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए ऐतिहासिक बड़ा चौक पहुंची और यहां भाजपा नेताओं द्वारा जन संबोधन किया गया।
इस दौरान जिला के सभी पांच मंडलों के अध्यक्ष व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 पूर्व मंत्री व पाँवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि सरकार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की जनता में एक साल के कार्यकाल को लेकर रोष है और सरकार जश्न मनाने में जुटी हुई है उन्होंने सरकार के 1 साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए कहा कि जनता से किया हुआ कोई भी वायदा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर पाई है। पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनावी समय में कांग्रेस के नेता ने बड़ी-बड़ी गारन्टीया प्रदेश  की जनता को दी थी मगर अब उन गारंटीयों से सरकार भागती नजर आ रही है 10 गारंटियों में से एक भी गारंटी सरकार पूरी नही कर पाई है।
 सुखराम चौधरी ने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा आ गई है ओर सरकार बदले की भावना के साथ काम कर रही । उन्होंने कहा कि इस सरकार के महिलाओ को 1500 रूपए देने के वायदा और किसानों से किए वायदे भी झूठे साबित हुए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने 12 महीने के कार्यकाल में 12 हजार करोड़ का कर्ज लिया है जबकि पूर्व सरकार पर कर्ज लेने को लेकर लगातार कांग्रेस के नेता आरोप लगाते रहते थे।
सुखराम चौधरी ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी और भ्रष्टाचार दोनों पर्यायवाची बन चुके हैं। 200 करोड़ रू0 से अधिक कांग्रेसी सांसद की कम्पनी के उपर पड़े छापों में बरामद हो चुका है परन्तु पूरी कांग्रेस खामोश है। यही कांग्रेस का चाल, चेहरा और चरित्र है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने 1050 संस्थान बंद कर दिए, सड़कों के निर्माण कार्य रोक दिए , सैकड़ो में ऐसे पुल है जो बनने शुरू हो गए थे उनका कार्य भी रोक दिया गाय। पीएचसी, आईपीएस, पीडब्ल्यूडी के डिवीजन बंद कर दिए यह सारे कार्य पूर्व की सरकार ने जनहित में खोले थे जिससे विकास को तेज गति प्राप्त होनी थी पर अब प्रदेश का विकास अंतिम पायदान पर खड़ा इंतजार कर रहा है। पर सरकार के काम बंद हो चुके है। सीधा सा दिख रहा है कि कामों में रुकावट और प्रदेश राम भरोसे चल रहा है।
उन्होंने कहा कि महंगाई की मार, जन जन परेशान है 1 साल में सरकार ने डीजल के ऊपर वेट दो बार बढ़ा दिया , जिससे डीजल 7 रुपए महंगा हो गया इससे प्रदेश की जनता पर बोझ बढ़ गया। सीमेंट, सरिया, ईंट, रोड़ी और समस्त निर्माण कार्य में लग रही सामग्री महंगी हो गई, ट्रकों का किराया बढ़ गया। एचआरटीसी में किराए में बढ़ोतरी और आने जाने वाले सामान पर टिकट लगाकर जनता को परेशान करने में सरकार पीछे नहीं रही। जिला मीडिया प्रभारी राकेश ने आक्रोश दिवस से जुड़ी जानकारी साझा की। इस मौके पर यहां विधायक करीना कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर,जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, रेणुका से प्रत्याशी नारायण सिंह, समेत अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *