मुख्यमंत्री बोले जनवरी माह में दुबई से निवेशक आएंगे हिमाचल,

 दुबई दौरे से पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि जनवरी महीने में दुबई से निवेशक हिमाचल आएंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में लगातार निवेशकों को लाने की कोशिश की जा रही है। CM ने आज सिरमौर जिला के पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पुरुवाला में सिरमौरी हाट है का शिलान्यास किया।
 पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दो दिवसीय दुबई  दौरे का मकसद निवेशकों को हिमाचल प्रदेश आने का न्योता देना था ताकि हिमाचल प्रदेश में निवेशक आए और हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की जो परीकल्पना की गई है वह पूरी हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि निवेशक जनवरी महीने में हिमाचल प्रदेश में आएंगे । CM ने कहा कि निवेशकों से अपील की गई  है कि आप पर्यटन क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के भीतर ज्यादा से ज्यादा निवेश करें साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मकसद है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण  का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
एक करोड रुपए की लागत से बना रहे सिरमौरी हाट के शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री ने का कहा कि  सिरमौरी हाट को बनाने का लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाना है और प्रदेश सरकार का मकसद है कि कैसे महिलाओं को प्रदेश के भीतर स्वावलंबी बनाया जा सके।
 प्रदेश सरकार द्वारा पुरुवाला में बनाया जा रहा सिरमौरी हाट पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होगा यहां महिलाओं द्वारा जहां पर्यटकों के विभिन्न प्रकार के पहाड़ी व्यंजन बनाए जाएंगे वहीं यहां इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा वहीं यहां पर पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *