सब्जी एवं गेहूं की फसल पर किसान खेत पाठशाला

विकास खंड पछाद की पंचायत बाग पशोग व जामन की सेर  में केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, सोलन द्वारा सब्जी एवं गेहूं की फसल पर किसान खेत पाठशाला का शुभारम्भ किया गया । इस किसान खेत पाठशाला का उद्घाटन केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, सोलन के प्रभारी वनस्पति सरक्षण अधिकारी श्री एम वाई पठान द्वारा किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रत्येक गाँव से 35 किसानों का पंजीकरण किया गया । यह प्रशिक्षण 14 सप्ताह तक चलेगा । किसान खेत पाठशाला का संचालन सहायक वनस्पति सरक्षण अधिकारी श्री ईदु व तकनीकी सहायक श्री राकेश सोनी ने किया । उद्घाटन समारोह मे पंचायत के प्रधानों का पूर्ण सहयोग रहा और किसानों ने बड़-चड़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *