खेलेगा युवा तो स्वस्थ रहेगा युवा के लक्ष्य के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी लोग आगे आ रहे हैं और खेल स्पर्धाओं के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर करने व् खेलों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही प्रयास कर रहे हैं सिरमौर जिला में रेणुका क्षेत्र के तहत पंचायत लुधियाणा में। यहां पर 14 जनवरी से 20 जनवरी तक क्रिकेट खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ग्रामीण व् ओपन दो तरह से खेल आयोजित किये जायेंगे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ रेणुका बांध प्रबंधन के जी एम करेंगे जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे। आज नाहन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में क्लब प्रधान वीरेंद्र कुमार ने बतायाकि उनका लक्ष्य केवल युवाओं को नशे से दूर करना व् खेलों से जोड़ना है।
पंचायत प्रधान वीरेंद्र कुमार ने बतायाकि समाज के बढ़ते नशे से युवा वर्ग को दूर करने व् उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए 14 से 20 जनवरी तक इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा खेलों से जुड़ें व् नशे से दूर रहें।