आज देश भर में लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है इस अवसर पर सामाजिक अधिकारिता विभाग के सौजन्य से नाहन के दिव्यांग बच्चों के स्कुल आस्था में लोहड़ी समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिव्यां बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के उदेशीय से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसमें वरिष्ठ नागरिकों सहित नगर की कई समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बतायाकि सरकार की सुख आश्रय योजना में भी हर पर्व पर ऐसे बच्चों के साथ उत्सव मनाने के निर्देश हैं जिसके चलते आज यह आयोजन किया जा रहा है।
जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बतायाकि आज लोहड़ी के अवसर पर आस्था स्पेशल स्कुल के दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजन किया गया है और इसमें मई समाजसेवी संस्थाएं भी इनके हप्नसक्ला बढ़ाने के लिए पहुंची हैं।
इस अवसर पर इन बच्चों ने नृत्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।