15 जनवरी 2024 को हिमाचल अग्निशमन विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के संयुक्त तत्व में जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन में आपदा प्रबंधन तकनीकों तथा आग लगने की स्थिति में किए जानेवाले रेस्क्यू ऑपरेशन एवं सुरक्षित आपातकालीन योजना को अमल में लाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों को दी गई।
इस कार्यक्रम के साथ ही जवानों द्वारा विद्यालय में मौका अभ्यास भी संचालित करवाया गया जिस्म की स्कूल के लगभग 20 अध्यापक एवं 150 के लगभग छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर जिला अग्निशमन केंद्र, नाहन से लीडिंग फायरमैन रमेश कुमार की अध्यक्षता में टीम ने अगुवाई की।
अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन के प्रधानाचार्य ने समस्त टीम सहित जिला आपदा -प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर का भी आभार प्राप्त किया।