सिरमौर जिला के मैदानी क्षेत्रों में विशेष रूप से इन दिनों ढुंढ़व कोहरा छाने से बड़ी सर्दी पड़ रही है। जिला के काला अम्ब ,शम्भु वाला सहित कई स्थानों पर कोहरा छाने से ठंडक बढ़ी है तो वहीं सामान्य जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। आज जिला मुख्यालय नाहन में भी सुबह से दोपहर तह गहरा कोहरा छाया रहा जिससे सर्दी बढ़ी है और यातायात भी प्रभावित हुआ है।
स्थानीय प्रदीप विज ने बतायाकि इस वर्ष अभीतक बारिश न होने के कारण शुष्क ठंड पड़ रही है और आज सुबह से नाहन में भी कोहरा छाया हुआ है जिससे सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं।
स्थानीय लायक राम ने बतायाकि नाहन में वैसे मौसम ठीक ही रहता है लेकिन आज सुबह से कोहरा छाया हुआ है जिससे बहुत कड़कती ठंड पड़ रही है और स्कूली बच्चों सहित यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
उल्लेखनीय हैकि नाहन में आज सुबह से गहरा कोहरा छाया हुआ था जिससे यहां पर अचानक से ढंडक में वृद्धि हुई है