सिरमौर जिला के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली 18 वर्षीय अंबिका कुमारी द्वारा रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इसी उपमंडल के गत्ताधार की उक्त छात्रा यहां महाविद्यालय के समीप किराए के कमरे में रहती थी और 5 भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल उसने अपने ताऊ सालिक राम जिन्हें वह बड़े पापा कहती थी से फोन पर मकान मालिक द्वारा किराया मांगे जाने व पैसे भिजवाने की बात कही थी। आज वह जब पैसे लेकर बेटी से मिलने पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। बार-बार आवाज नहीं सुनने से घबराकर सालक राम ने खुद दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो अंदर बेटी को दुपट्टे मे लटका मृत पाया। परिजनों के अनुसार अंबिका के पिता लाल सिंह व मां शिमला में रहते हैं और बड़े पापा सालिक राम ने ही उसका पालन-पोषण कर रहे थे। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने कहा कि, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए तहकीकात शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मोबाइल कब्जे में ले लिया है और इसकी डीटेल से आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।