डॉo यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन की एन सी सी केडेट् अंडर आफिसर सन्तोष दिल्ली में राजपथ पर होने वाली 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में गार्ड ऑफ ऑनर में हिस्सा लेंगी। कैडेट सन्तोष के से चयन महाविद्यालय प्रबंधन एवं 1 एच पी इन्टर कम्पनी एनसीसी ईकाई नाहन उत्साहित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कैडेट सन्तोष महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है तथा वह मूल रूप से संगडाह तहसील के बालार गांव के स्थाई निवासी शेर सिंह की सुपुत्री है। एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ पंकज ने बताया कि एनसीसी इन्टर कम्पनी में से केवल दो कैडेट सन्तोष तथा चेतना का चयन हुआ था जिसमें अंतिम चरण में दिल्ली में सन्तोष ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं हिमाचल प्रदेश एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेगी। गणतंत्र दिवस परेड में इस चयन पर महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ पंकज ने खुशी जाहिर करते सन्तोष को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय से पहली बार किसी छात्रा कैडेट का चयन कर्तव्यपथ पर परेड में हुआ है। उन्होंने कहा कि इस चयन का श्रेय सन्तोष की कड़ी मेहनत, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रेम राज भारद्वाज, एनसीसी कम्पनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव एवं एनसीसी स्टाफ के अथक प्रयास एवं निरन्तर सहयोग को जाता है। उन्होंने कहा कि अन्य एनसीसी कैडेट्स के लिए भी सन्तोष का चयन प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० प्रेम राज भारद्वाज ने कैडेट सन्तोष, एनसीसी अधिकारी, एनसीसी प्रभारी एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे महाविद्यालय तथा प्रदेश के लिए गौरवान्वित पल है। इस चयन के लिए एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव, एनसीसी कम्पनी के जे सी ओ उधम सिंह एवं एनसीसी स्टाफ ने सन्तोष तथा महाविद्यालय को बधाई दी।