सिरमौर में टिप्पर खाई में लुढ़का, दो की मौत

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां टिप्पर की गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा संगड़ाह उपमंडल के तहत आने वाले गांव रजाना के पास सामने आया। दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर माइन पर कार्यरत था। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार लाइम स्टोन माइन की तरफ से जा रहा टिप्पर एचपी71ए-1142 रजाना गांव के समीप सड़क से नीचे लुढ़ककर पशुशाला पर जा गिरा। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रजाना गांव के 41 वर्षीय रामानंद पुत्र नेत्र सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि टिप्पर मालिक भड़वाना गांव के 31 वर्षीय देवेंद्र पुत्र संतराम को ददाहू अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उधर संगदाह के डीएसपी मुकेश कुमार डडवाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। इस संदर्भ में संगड़ाह पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *