बच्चे पढ़ाई के प्रेशर में उठा रहे गलत कदम – राज्यपाल

 हिमाचल प्रदेश राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी को छोड़ अपने जीवन को संजीदगी से जीने की आवश्यकता है । राज्यपाल ने कहा कि आज बच्चों पर पढ़ाई का अधिक प्रेशर अभिभावक डाल रहे हैं जो गलत है बच्चों के गुरु को देखकर ही उनकी शिक्षा के लिए प्रबंध करने आवश्यक है । राज्यपाल नाहन के माजरा में एक निजी स्कूल के आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे ।
 जिला के मुख्यालय नाहन के साथ लगते माजरा में एक निजी स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में हिमाचल प्रदेश राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। राज्यपाल ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । राज्यपाल ने कहा कि आज हमें अपने बच्चों को रोजगार मांगने वाले नहीं रोजगार देने वाले बनाने की आवश्यकता है आज यहां आयोजित वार्षिक समारोह में बच्चों ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश की जिसकी राज्यपाल ने शरण की और इन कार्यक्रमों से प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया उन्होंने कहा कि आज मोबाइल एक नशा मोबाइल छोड़ अपने परिवार को भी समय देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की आज अभिभावक अपने बच्चों को अपने हिसाब से शिक्षा देने के लिए उन पर दबाव डालते हैं जबकि ऐसा ना कर अभिभावकों को बच्चों के गुरु देखकर उसको उसी प्रकार शिक्षा देने का प्रबंध करना चाहिए। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर राज्यपाल को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम पेश कर खूब वही लूटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *