:खेलो भरपूर रहो नशे से दूर थीम के साथ 5 फरवरी से ऐतिहासिक चौगान नाहन में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ,यह जानकारी आज बॉयज हिल्स कल्ब के अध्यक्ष विपिन चौहान ने एक प्रेस वार्ता में दी। इस प्रतियोगिता के समापन में पदम् श्री कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर भाग लेंगे। विपिन चौहान ने बतायाकि इस सिरमौर प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का मुख्यउदेशीय युवाओं को खेलों से जोड़ना है ताकि वो नशे से दूर रह सकें। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा करेंगे व् इसमें विजेता टीम देश लाख की इनाम राशि भी प्रदान की जाएगी।
क्लब अध्यक्ष विपिन चौहान ने बतायाकि खेलों भरपूर व् रहो नशे से दूर थीम का साथ 5 फरवरी से 11 फरवरी तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पदम् श्री अजय ठाकुर विशेष रूप से समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उल्लेखनीय हैकि खेलों के जरिए युवाओं को नशे से दूर करने के उदेशीय से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।