जिला के मुख्यालय नाहन की सड़कों पर यातायात सुचारू रखने के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने आज अपनी टीम के साथ शहर का दौरा किया । इस दौरान रेहडी फ़ड़ी वालों समेत इधर उधर सड़कों किनारे पार्क वाहनों पर भी शिकंजा कसा। टीम ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को जहां यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों से यातायात नियमों की पालना करने का आह्वान किया।
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने कहा कि लोगों को आज सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया है । नाहन की सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग समेत इधर-उधर लगने वाली रेहडी फ़ड़ी को सही स्थान और लगाने को लेकर कार्रवाई की गई है। ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके । सड़कों किनारे गिराए जाने वाली निर्माण सामग्री को लेकर भी कार्रवाई अमल में लाई गई है उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और तेज रफ्तार वाहन न दौड़ने की अपील की है।