Sirmaur Uday

विचार से विकास

एस  एस पी  रमन लुमार मीणा की देखरेख में चरस, नशीलें कैप्सूल, कफसीरप व अफीम के पौधे किए आग की भेंट

 जिला सिरमौर पुलिस ने आज नाहन में विभिन्न मामलों में पड़े मादक पदार्थों को अदालत के आदेशों के बाद नष्ट किया है। पुलिस टीम ने एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा की देखरेख में 2 किलोग्राम से अधिक चरस, नशीले कैप्सूल, कफसिरप व अफीम के पौधे आग की भेंट चढ़ाएं।
 मीडियाबात करते हुए  जिला के एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि पिछले सालों में NDPS  के जो मुकदमें दर्ज हुए और अदालत में जिन मामलों की कोई भी अपील लम्बित नही और जिन मामलों का निर्णय हो चुका है उनमें पकड़े नशीलें पदाथों को आज पुलिस लाइन नाहन में नष्ट किया गया । उन्होंने बताया कि इस मौके पर दो किलोग्राम से अधिक चरस, कफसिरप, नशीले कैप्सूल समेत अफीम के पौधे आग हवाले किए गए। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में आज नशे की कीमत राख से ऊपर नहीं है उन्होंने खासकर युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति को धीरे-धीरे कर बर्बादी की ओर धकेलता है ऐसे में व्यक्ति स्वस्थ जीवन जीने के लिए नशे से दूर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *