बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर भारत सरकार लगातार कार्य करने में लगी है इसके लिए प्रदेश में भी अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लिंग भेदभाव को दूर करने बारे जागरूक किया जाता है। सामाजिक अधिकारिता विभाग जिला सिरमौर में बेटी बचाओ ब्वेति पढ़ाओ को लेकर आंगनबाड़ी स्तर ,पंचायत स्तर तक अनेक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। बेटी के जन्म पर फिक्स्ड डिपोसिट पांच हजार की दी जाती है व् इसके इलावा भी शिक्षा में कई प्रकार से मदद की जा रही है। इसके इलावा भी विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। मातृ वंदन योजना सहित महिलाओं से संबंधित सभी योजनाओं को लेकर एक कलेंडर भी तैयार किया है जोकि पर पंचायत ,आंगनबाड़ी में जागरूकता हेतु दिए जा रहे हैंताकि लोग इन योजनाओ बारे जानकारी प्राप्त कर सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा ने बतायाकि बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के तहत ग्राम स्तर पर कार्यक्रमों के माध्यम से बेटी से भेदभाव न करने बारे जागरूक किया जाता है और साथ ही उन्हें बेटी के शिक्षण आदि में सरकार द्वारा दी जा रही मदद बारे भी विस्तार से बताया जा रहा है। इसके इलावा अब विभाग ने सभी सरकारी महिलाओं से संबंधित योजनाओ को एक कलेंडर के माध्यम से प्रकाशित किया है ताकि आमजन इनके बारे में जागरूक हो सके। उल्लेखनीय हैकि विभाग का यह कार्य प्रशसंनीय है इससे आमजन सर्कार की महिलाओं की योजनाओ बारे जान सकेंगे।