सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र नौहराधार की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में हिमपात
चूडधार मे इस मौसम का यह छठा हिमपात
जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चुड़धार पर छठा हिमपात होने के साथ-साथ नौहराधार, हरिपुरधार व गत्ताधार आदि ऊपरी इलाकों में भी आज दूसरा स्नोफॉल हुआ इसके साथ साथ निचले क्षेत्र में भी रुककर बारिश व बर्फबारी का दौर जारी रहा क्षेत्र में इस बार गत वर्षों के मुकाबले काफी कम हिमपात हुआ है
बताओ दें की इहा पर बर्फबारी होने पर संगड़ाह से हरिपुरधार, गत्ताधार, चौपाल व नौहराधार की ओर जाने वाली सड़कें कईं दिनों तक बंद रहती है। मगर इस बार वर्फ बारि बहुत कम हुई है यह क्षेत्र अब तक NH और यहां तक कि, स्टेट हाईवे से भी वंचित है बता दें हिमाचल 1st CM के इस विधानसभा क्षेत्र को हालांकि सरकारी स्तर पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के संतोषजनक प्रयास नहीं हुए, मगर इसके बावजूद गत 2 दशक से यहां हर साल यहां स्नो सीजन के दौरान आने वाले पड़ोसी राज्यों के टूरिस्ट की संख्या बढ़ती जा रही है।