जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन नाहन में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की बैठक का आयोजन

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा   कांग्रेस भवन नाहन  में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की बैठक का आयोजन  किया गया जिसमे जिला सिरमौर के सभी ब्लॉकों के अग्रणी संगठनो के अध्यक्ष एवम महासचिवों ने भाग लिया  बैठक की अध्यक्षता आनन्द परमार जिलाअध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवम दिग्विजय मल्होत्रा जी समन्वयक लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन  ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी  व श्री अजय सोलंकी जी विधायक नाहन विशेष तौर पर उपस्थित रहे।  दिग्विजय मल्होत्रा  जी ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 हेतु  सभी सदस्यों का। मार्गदर्शन किया व संगठन की विभिन्न पर की गतिविधियों पर प्रकाश  डाला एवम कार्यकर्ताओ से फीडबैक लिया। इस मौके  उपमा धीमान, बिलकीश, अराधना रक्षा ठाकुर तपेंदर जैलदार ज्ञान चंद चौधरी बाबू राम कपिल गर्ग, नरेंद्र तोमर मोहित कुमार जगतराम भारद्वाज मित्र सिंह तोमर किशन अली नरेंद्र शर्मा रत्न कश्यप अशोक सैनी दलीप सिंह चौहान चारु ठाकुर लोकेंद्र ठाकुर रागुबीर सिंह सोम परकाश कंवर रणधीर मनी राम पुंडीर शकील अहमद समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *