सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद के पार्किंग जोकि उद्घाटन पट्टिका को लेकर पिछले कुछ समय से विवादों में थी आज उसका विधिवत लोकार्पण लोकार्पण विधायक नाहन अजय सोलंकी ने किया। इससे पूर्व 21 फरवरी को नगर परिषद अध्यक्षा ने यहां पर लोकार्पण किया था जोकि कांग्रेस समर्थित पार्षद ने पुलिस की मदद से हटाया था। आज विधायक अजय सोलंकी ने इसका लोकर्पण किया और साथ ही बतायाकि पूर्व में किया गया लोकार्पण
असंवैधानिक था और मुख्यमंत्री के निर्देशों अनुसार एक इसका उद्घाटन किया गया है।
विधायक अजय सोलंकी ने बतायाकि 2 करोड़ 76 लाख से बने इन दो फ्लोर का आज उद्घाटन किया गया है जिससे आमजन को पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसमें कगभग १८० वाहन की पार्किंग सुविधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय नाहन के पूर्व विधायक ने वीरभद्र सर्कार के कई उद्घाटन किये थे। विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है इस लिए बेवजह राजनीती नहीं करनी चाहिए।