शहर के बीच में ऐसी संवेदनशील गोदाम बनाना गलत,गोदाम मालिक को जारी किया जाएगा नोटिस , सुरक्षा से खिलवाड़ :

जिला के मुख्यालय नाहन शहर के बीचो-बीच गुनुघाट स्थित एक निजी गोदाम में आज अचानक आग भटक गई । आग इतनी भयानक थी कि आसपास के रिहायशी मकानों से भी आग का खतरा होने के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए । अग्निशमन विभाग ने कई घण्टों की कड़ी में मशकत के बाद आग पर काबू पाया । भयंकर आग भड़कने की सूचना मिलने के बाद नाहन के एसडीएम सलीम आजम भी मौके पर पहुंचे और आसपास के गोदाम व दुकानों को खाली करवाया गया ताकि कोई बड़ी अनहोनी को रोका जा सके। आग लगने के बाद शहर में काला धुआं आसमान में गुब्बार था जिसे हरकोई देख हैरान था ।
 एसडीएम नाहन सलीम आज़म ने बताया कि इस तरह के गोदाम शहर के बीचों बीच बनाए जाना बेहद लापरवाही है । उन्होंने बताया कि यहां लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है । उन्होंने बताया कि आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है । आसपास के बने गोदाम व दुकानें खाली करवाई गई । ताकि कोई और नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि शहर में बने ऐसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गोदाम को लेकर फायर सेफ्टी को देखते हुए निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे गोदाम शहर से बाहर हो इसको लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि शहर के बीचों बीच ऐसी संवेदनशील गोदाम बनाना सही नहीं है संबंधित गोदाम मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा । जबकि आग लगने के बाद हुए नुकसान को लेकर आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *