हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए पूर्णतय: दृढ़ संकल्प है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, श्री रमन कुमार मीणा द्वारा नशे के कारोबारियों की धर पकड़ के लिए जिला सिरमौर में एक विशेष अभियान चलाया गया है । जिस अभियान के अन्तर्गत जिला सिरमौर कि पुलिस टीम ने हरियाणा के 02 हेरोईन/ चिट्टा बड़े तस्करों सहित एक नाईजिरियन को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता प्राप्त की हैगौरतलब है कि दिनांक 20-02-2024 को AHTU / WPS Nahan के Detection Cell द्वारा गुप्त सूत्रों से प्राप्त सुचना के आधार पर गाड़ी न0 HR12Y-8814 में स्वार एक व्यक्ति रोशन लाल उर्फ विक्की डोन, निवासी गांव जुरासी खुर्द, तह0 पैहवा कुरुक्षैत्र हरियाणा जो पिछले कईं महीनों से हरियाणा व हिमाचल के सीमावर्ती ईलाकों में नशे के इन्जैक्शन, हैरोईन व नशीले कैप्सूल बेचने का कार्य कर रहा था, को खजूरना पुल से बिक्रमबाग लिंक रोड़ पर धर दबोचने में सफलता प्राप्त की । पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान रोशन लाल उपरोक्त के कब्जे से 960 नशीले कैप्सूल ( PARVION SPAS PLUS) तथा 22.92 ग्राम हेरोईन/ चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की । जिसपर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपी को रोशन लाल गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करके आरोपी रोशन लाल का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया तथा पूछताछ शुरू की गयी ।
मामले कि गंभीरता को देखते हुए तथा नशे के तस्करों की जड़ तक पहुँचने के श्री रमाकान्त ठाकुर, उप- पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) के नेत्रित्व में एक SIT का गठन किया गया । SIT द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान प्राप्त हुई सुचना के आधार पर नशे के एक अन्य तस्कर तेज प्रताप को अम्बाला हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
SIT द्वारा उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान नशे की सप्लाई चैन के बारे में पड़ताल करने पर पाया गया कि उपरोक्त दोनों तस्कर हेरोईन/ चिट्टा की सप्लाई दिल्ली में रह रहे एक नाईजिरियन व्यक्ति से लेकर आते है । इन तस्करों से प्राप्त जानकारी के आधार पर SIT द्वारा पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुये नाईजिरियन मूल के तस्कर UCHECHUKWU EMMANUEL EZE, को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। SIT द्वारा उक्त नाईजिरियन UCHECHUKWU EMMANUEL EZE के कब्जे से 32.45 ग्राम हेरोईन/ चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की । आरोपी को आज दिनाँक 01-03-2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी UCHECHUKWU EMMANUEL EZE को 02 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है । आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है ।