सिरमौर जिला में नाहन के दो युबको डॉ अर्पित मोदगिल व् राहुल खान का चयन राष्ट्रीय स्तर की बोदु बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये दोनों नाहन की स्थानीय जिम में बॉडी बिल्डिंग के लिए आते हैं। पोंटा साहेब में आयोजित हुई राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अर्पित ने 100 किलो वर्ग में पहला स्थान पकट मिस्टर हिमाचल का ख़िताब जीता तो राहुल 50 किलो वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे। अब ये दोनों लुधियाना में होने वाली राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अर्पित मोदगिल नाहन के डॉ वाई इस परमार मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप क्र रहे हैं और उन्होंने बतायाकि युबओं को नशे से दूर रहना चाहिए व् बॉडी बिल्डिंग जैसे खेलों में भाग लेना चाहिए।
डॉ अर्पित ने बतायाकि युवाओं के लिए उनका एक ही संदेश है कि वो किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे और बॉडी बिल्डिंग करें व् स्वस्थ रहें।
कोच मनीष सेठी ने बतायाकि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और जिल इत्यादि में आकर कसरत जरूर करनी चाहिए इससे जहां वो स्वस्थ रहेंगे वहीं उनका मनोबल भी बढ़ेगा।