डॉ एस एस परमार महाविद्यालय नाहन में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । विधायक ने यहां सर्वप्रथम हिमाचल निर्माता के नाम से बनकर तैयार हुई यशवंत वाटिका का उद्घाटन किया जिसमें विशेष रूप से हिमाचल निर्माता डॉ एस एस परमार की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस मौके पर आयोजित समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया तो वही छात्र छात्राओं ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
मीडिया से रूबरू हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि आज उनके लिए सौभाग्य का दिन है जब उन्हें यहां नाहन महाविद्यालय में बनकर तैयार हुई हिमाचल निर्माता के नाम पर यशवंत वाटिका व डॉ वाईएस परमार की प्रतिमा का उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा खेल मैदान समेत ऑटो डोरियम व कई अन्य समस्याओं को भी रखा है जिनका समाधान करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साल भर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए इस तरह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह छात्रों के लिए बेहद उत्साहित होते हैं।