मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु आज जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे । यहां मुख्यमंत्री ने अनेको विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कर क्षेत्र वासियों को सौगात दी। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री बागी विधायकों का भी विशेष जिक्र करते हुए तंज कसा और कहा महापापी बागी विधायकों के हरिद्वार में भी पाप नहीं धुलेंगे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार संभालते ही उन पर आर्थिक तंगी का बोझ था । पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश को करोड रुपए के कर्ज में दबाया था । लेकिन फिर भी कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को विकास की पटरी पर लौटाया है । पहले कैबिनेट में OPS बहाल कर अपनी पहली गारंटी पुरी की । अब महिलाओं को ₹1500 देना और किसानों को दूध पर बढ़े हुए दाम देकर प्रदेश कांग्रेस सरकार ने अपनी गरंटी पुरी की है । इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए विशेष बजट का प्रावधान कर रही है प्रतीक विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थान खोलने के लिए योजना लाई गई है।
मुख्यमंत्री ने बागी विधायकों पर भी जमकर निशाना सदा। उन्होंने कहा कि जनता ने विधायक बनाया कांग्रेस की चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीतकर आए और पैसे के लालच में अपनी विधायकी बेच दी । उन्होंने कहा कि फाइव स्टार होटल में बागी विधायक रह रहे हैं हवाई जहाज में उड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेंढक की तरह बागी विधायक कभी इधर कभी उधर कूद रहे हैं अब बागी विधायक हरिद्वार जा पहुंचे हैं लेकिन माता गंगा भी बागी महापापी विधायकों के पाप नहीं धोने वाली है