:खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को जांचने के लिए अब स्वास्थय विभाग को अधिक आसानी हो जाएगी। क्योंकि विभाग को केंद्र सरकार के सौजन्य से मोबाइल फ़ूड टेस्टिंग वैन मिली है जिसमे गाड़ी के अंदर ही खाद्य पदार्थों की जाँच की सुविधा उपलब्ध है। इस वैन में एक लैब टेक्नीशियन ,एक फ़ूड एनालिस्ट व् चालक होगा। यह मोबाईल फ़ूड टेस्टिंग प्रयोगशाला में तुंरत ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के परिणाम आ जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने बतायाकि इस मोबाईल फ़ूड टेस्टिंग प्रयोगशाला से अब खाद्य पदार्थों की जाँच आसानी से हो सकेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने बतायाकि जिला में मोबाइल फ़ूड टेस्टिंग लैब वैन मिली है जिसमे खाद्य पदार्थों के तत्काल परिणाम मिल सकेंगे और लोगो के स्वास्थय को लेकर यह बहुत कारगर साबित होगी।