स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड धगेड़ा के सौजन्य से सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आईजीएमसी शिमला की जीवन धारा बस भी इस मौके पर उपस्थित रही कुशाल जी ने 25 लोगों की कान की सुनवाई की जांच की। 60 लोगों की गैर संक्रामक रोगों के लिए स्वास्थ्य जांच की गई इनमें से शुगर के 25 नए और पुराने रोगों और दो बीपी के नए रोगी पाए गए इस अवसर पर खून की जांच शुगर की जांच बीपी की जांच की गई कौन एक व्यक्ति में खून की कमी पाई गई 25 लोगों के दांतों की जांच की गई और 25 लोगों को ही बीसीजी का टीकाकरण किया गया।
बी एम ओ धगेड़ा डॉ मोनिशा अग्रवाल ने बतायाकि इस विशेष कैंप का उदेशीय वरिष्ठ नागरिकों को सुनने की समस्या से निदान दिलाना है और साथ ही उन लोगो के स्वास्थय की जाँच भी करना है जोकि शुगर ,हाइपरटेंशन इत्यादि रोगों से ग्रसित हैं।