दिव्यांग व् विशेष बच्चों के लिए आस्था विशेष स्कुल में प्री होली का हुआ आयोजन

 रंगों का पर्व होली को लेकर लोगो में खास उत्साह है ऐसे में समाज के उन दिव्यांग एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए भी नाहन  के आस्था स्पेशल स्कुल में आयोजन किया जाता है। इसी संदर्भ में आज स्कुल में प्री  होली समारोह का आयोजन किया गया जिसमे आस्था स्पेशल स्कुल के बच्चों ने स्कुल स्टाफ व् अन्य लोगो के साथ रंग लगाकर होली का त्यौहार मनाया। स्कुल की प्रधानाचार्य रूचि कोटयाल  ने बतायाकि इन दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा  में लाने  के उदेशीय से हर  त्यौहार पर आयोजन किया जाता है व् इनके साथ त्यौहार मनाया जाता है।
 प्रधानाचार्य रूचि  ने बतायाकि होली को लेकर आज प्री  होली रखा गया है ताकि स्कुल के ये दिव्यांग बच्चे भी समाज के साथ जूड सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *