– यूथ कांग्रेस मंडल नाहन ने आज कांग्रेस के 6 बागी विधायकों समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का नाहन में पुतला फूंका है । यूथ कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गिराने की हथकंडे अपना रहे भाजपा नेताओं को कभी सफल नहीं होने देंगे।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आमिर खान ने कहा कि आज भाजपा धनबल के दम पर कांग्रेस नेताओं को खरीदने का प्रयास कर रही है । कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को लेकर यूथ कांग्रेस ने नाहन में जमकर नारेबाजी करते हुए उनके पुतले फूंके हैं । उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल का भी पुतला फूंका गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है । जिस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी ।