कालाआम की पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश दी और पुलिस टीम ने मौका पर खेतो में उगाएगए अफीम के कुल 5000 पौधे बरामद

02-04-2024 को पुलिस थाना कालाआम की पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सुभाष @ भाषी, पुत्र राजेन्दर सिहं, निवासी गांव कण्डईवाला, बर्मापापडी, तहसील नाहन, जिला सिरमौर ने अपने खेतों में अफीम के पौधे की खेती कर रखी है  । जिस पर पुलिस थाना कालाआम की पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश दी और पुलिस टीम ने मौका पर खेतो में उगाए गए अफीम के कुल 5000 पौधे बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।  हल्का पटवारी ने राजस्व रिकोर्ड के अनुसार अफीम की खेती वाली भुमि को राजेन्द्र सिह की मलकिती भूमि बतलाई जिस पर सुभाष @ भाषी  तथा राजेन्द्र सिह उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना कालाआम में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपियों में से आरोपी  सुभाष @ भाषी  को गिरफ्तार किया गया जबकि राजेन्द्र सिह को उसकी वृद्धावस्था तथा बीमारी के कारण 41 (1) A, CrPC के नोटिस पर पाबंद करके छोड़ा गया । आरोपी सुभाष @ भाषी  को आज दिनाँक 03 -04-2024  को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 02  दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है । अभियोग में बरामद अफिम के पौधो से नमुना (sample) निकालने के बाद शेष सभी अफीम के पौधो को मौका पर ही आग लगाकर नष्ट किया गया । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *