दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाहन में उपवास रखकर अपना रोष जाहिर किया है । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है देश हित की बात करने वाले नेताओं एवं अब तो मुख्यमंत्री तक को जेल में डाला जा रहा है।
मीडिया से रूबरू हुए आम आदमी पार्टी के नेता नाथूराम चौहान ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में सम्मिलित है भाजपा को करोड़ों का चंदा दे रहे हैं वह आज खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन जो नेता या फिर अन्य लोग भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं या फिर देश हित में काम कर रहे हैं । उनको भाजपा तानाशाही रवैया अपनाते हुए सरकारी एजेंसियों के माध्यम से जहां डरा धमका रही है तो वहीं उन्हें जेल में डाला जा रहा है उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है । उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर दर्ज झूठे मुकदमे दायर करने के मामले में कई देशों के नेताओं ने भी आवाज उठाई है और संसद में प्रस्ताव पास किया है।