भाजपा सरकार में पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूत समाज की महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ देवभूमि क्षेत्रीय संगठन ने नाहन के दिल्ली गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। और पूर्व केंद्रीय मंत्री रूपाला का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की।
मीडिया से रूबरू हुए देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार में पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला की राजपूत समाज को कायर बताते हुए राजपूत महिलाओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में राजपूत समाज सड़कों पर है प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज राजपूत समाज पुरुषोत्तम रुपाला को दिए गए लोकसभा टिकट को रद्द करने की मांग उठा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के राजपूत नेता अभद्र टिप्पणी के बाद चुप्पी साधे बैठे हैं।