रक्तदान एक महादान माना जाता है और रक्त की कमी से कोई मौत न हो इसी लक्ष्य के साथ नाहन में युवाओं का एक ग्रुप ड्रॉप्स ऑफ़ होप कार्य कर रहा है। इस ग्रुप से लगभग 1 हजार युवा जुड़े हुए हैं जोकि डोनर के रूप में जरूरतमंद की मदद को तैयार रहते हैं। इसी ग्रुप ने रक्त दान के प्रति लोगो को जागरूक करने ,रक्तदान के महत्व को बताने के उदेशीय से एक शार्ट फिल्म जीवन का निर्माण किया है जिसमे रक्त दान के महत्व को दर्शाया गया है। आज इसी फिल्म का विधायक नाहन अजय सोलंकी ने विधिवत शुभारम्भ किया और आमजन से भी अनुरोध कियाकि वो लोग स्वेक्छा से रक्त दान को आगे आएं ताकि मुसीबत के समय जरूरतमंद की मदद हो सके।
विधायक अजय सोलंकी ने बतायाकि रक्तदान को लेकर ड्रॉप्स ऑफ़ होप ने बहुत उल्लेखनीय कार्य किया है और अब इनकी यह छोटी फिल्म भी आमजन को जहां रक्त के महत्व बारे जागरूक करती है वहीं रक्तदान को लेकर प्रेरणा भी देती है।