24-04-2024 को पुलिस चौकी राजबन की पुलिस टीम समय करीब 4.40 बजे प्रातः नाकाबंदी के दौरान नाड़ी बाईफ्रिकेशन पर तो उसी समय राजबन की तरफ से एक कार मौका पर आई । जिस कार चालक ने पुलिस पार्टी को देखकर नाका स्थल से करीब 10 मीटर पीछे ही अपनी कार को रोककर वापस राजबन की तरफ भाग गया । कार की चैकिंग के दौरानउपरोक्त गाडी में से कुल 576 बोतलें (48 पेटियां) देसी शराब तथा 96 बोतलें (8 पेटियां) बीयर बरामद हुए । जिस पर उपरोक्त कार नम्बर HR26BU-7077 के अज्ञात चालक के विरुद्ध थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया