स्थानीय बार्किंग डियर बना सिरमौर में चुनाव का शुभंकर
सुमित खिमटा ने स्थानीय बार्किंग डियर यानि (काकड़) को चुनाव शुभांकर (मास्कॉट) के रूप में आज मंच से लोकार्पित किया। उन्होंने कहा कि यह बार्किंग डियर जिला में पाये जाने वाला खूबसूरत वन्य जीव है जो कि स्मृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है।