लोकसभा चुनावों को लेकर सिरमौर जिला में निर्वाचन विभाग लगातार कार्य करने में जुटा हुआ है। इसी के चलते जिला मुख्यालय नाहन से निर्वाचन विभाग ने सभी इ वी एम की पहली रेंडमाइजेशन सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष की और उसके बाद के सभी इ वी एम ,वी वी पैट आदि जिला के अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों को भेजने का कार्य किया जा रहा है। ये सभी इ वी एम को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कड़ी सुरक्षा के साथ और जी पी एस सुविधा से लैस वाहनों में भेजा जायेगा। जहां पर इन्हे कड़ी सुरक्षा में रखा जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बतायाकि आज पहली रेण्डमाईजेशन के बाद पोंटा ,रेणुका। शिलाई ,पच्छाद में इ वी एम भेजी जाएँगी .
उपायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बतायाकि आज नाहन से इ वी एम ,वी वी पेट भेजी जा रही हैं और इनका पहला रेंडमाइजेशन आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया। और यहां से इन्हे जी पी एस सुविधा वाले वाहनों में कड़ी सुरक्षा में भेजा जा रहा है।