भाजपा मंडल नाहन का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आज सती वाला में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने की। अपने नाना के घर यानि नाहन पहुंचकर दीया कुमारी बहुत प्रसन्न हुई। अपने भाषण में उन्होंने विशेष रूप से नौनिहाल में आने की प्रसन्नता व्यक्त की। दीया कुमारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का भी आभार जताया जो उन्हें नाहन में आने का निमंत्रण देते हैं।उल्लेखनीय हैकि दीया कुमारी सिरमौर रियासत के अंतिम शासक की बेटी पदमिनी देवी की बेटी हैं और इस नाते वो सिरमौर की नातिन भी हैं।