हार्ट अटैक में सीपीआर देकर बचाई व्यक्ति की जान

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनाेग में शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के शामली निवासी   बिंदा हसन नाम के व्यक्ति जो की पिछले 15 वर्षो से यहां पर कपड़ो की फेरी लगा का अपना जीवन यापन करता है उसे शनिवार को शाम करीब 5:00 बजे पनोग  में बस से उतरते के बाद बाजार  में अचानक दिल का दौरा पड़ गया तथा स्थानीय लोगों द्वारा  सड़क पर बेहोश पड़े  व्यक्ति को उसके कमरे तक पहुंचाया गया तथा तुरंत चिकित्सा विभाग पनोग को इसकी सूचना दे दी गई  तथा ड्यूटी में तैनात  फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर ने अपने सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी यश पोजटा के साथ बिना समय गवाएं मौके पर आकर तुरंत मरीज के लक्षण पहचाने तथा हार्ट अटैक का आभास होने पर मरीज को तुरंत CPR देना शुरू किया तथा यह प्रक्रिया तब तक चालू रखी जब हार्ट अटैक से जूझ रहा व्यक्ति  होश में नहीं आया तथा उसके बाद हार्ट अटैक में दी जाने वाली आपातकालीन दवाइयां भी तुरंत  दे दी गई  तथा समय पर प्राथमिक उपचार मिलने की वजह से उक्त व्यक्ति के हार्ट अटैक आने का खतरा टल गया ।
 गोरतलब है की व्यक्ति के साथ परिवार का कोई  ओर सदस्य ना होने की वजह से मेडिकल विभाग के  फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर और  पैरामेडिक्स यश पोजटा ने मानवता की मिसाल पेश कर अपने पैसों से गाड़ी का इंतजाम कर मरीज को बड़े अस्पताल पहुंचाने का बीड़ा उठाया जो कि हमेशा से ही दिन-रात लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं तथा  उनके घर वालों से संपर्क कर व्यक्ति को दिल्ली के गोविंद वल्लभभाई पंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा ECG तथा अन्य जरूरी जांच  करवाने पर हृदय विशेषज्ञों ने पाया की मरीज को असल में ही हार्ट अटैक आया था तथा विशेषज्ञो ने सराहना करते हुए कहा कि मौके पर प्राथमिक उपचार मिलने की वजह से मरीज की जान खतरे से बाहर है तथा अगर समय रहते प्राथमिक उपचार नहीं मिलता तो उक्त व्यक्ति की मौत हो सकती थी क्योंकि  हृदय जांच में पाया गया कि उक्त व्यक्ति को उस समय दो बार आवर्ती हृदय आघात ( Recurrent Heart Attack) हुआ था।
मीडिया से संपर्क करने पर आयुष  स्वास्थ्य एवम कल्याण केंद्र  पनोग में तैनात फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर ने कहां की बेहोश होने की स्थिति में  दिल का दौरा पड़ने पर सीपीआर यानी कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन ओर अन्य प्राथमिक उपचार  देने पर बिंदा हसन की तरह अन्य मरीजो की जान भी बचाई जा सकती है बशर्तें प्राथमिक उपचार किसी मेडिकल प्रशिक्षक द्वारा दिया गया हो । उन्होंने कहा की उन्होंने भी इसका  विशेष प्रशिक्षण  वर्ष 2011 में आपातकालीन प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान हैदराबाद से लिया है  जिसका फायदा आज ग्रामीण इलाकों में लोगों को आपातकालीन सेवा देने में काम आ रहा है तथा उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से अपील भी की है की अगर कोई व्यक्ति सीने में तेज दर्द , पसीना तथा बेहोशी की हालत में पाया जाता है तो  108 तथा नजदीकी चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत संपर्क करे तथा समय रहते आपातकालीन सहायता मिलने पर ग्रामीण इलाकों में  बिन्दा हसन जैसे कई व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है।  इस मौके पर चिकित्सा विभाग पनाेग ने स्थानीय कांग्रेस नेता एवम पूर्व प्रधान जगत शर्मा  , दवा कारोबारी  यश पोजटा, डी आर पोजटा, वेद प्रकाश शर्मा, कल्याण संगटा, बिट्टू शर्मा  सहित सभी स्थानीय लोगों का  सहयोग करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया तथा लोगो को हृदय  आघात बारे जागरूक रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *