1 एचपी (आई) कम्पनी एनसीसी नाहनदस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी कैंप

1 एचपी (आई) कम्पनी एनसीसी नाहन, जिला सिरमौर की ओर से दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी कैंप की सफलतापूर्वक शुरूआत जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में हुई। शिविर का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव  शर्मा के द्वारा किया गया।1 एचपी (आई) कम्पनी एनसीसी नाहन का यह 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 15 मई, 2024 से 24 मई, 2024 तक चलेगा। ऑफिसर कमांडिंग कर्नल राजीव शर्मा  ने सभी कैडेट्स का स्वागत किया और अपने संबोधन में उन्होंने एनसीसी के महत्व और आदर्श वाक्य पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण पर भी जोर दिया। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव  शर्मा ने बताया कि शिविर में जिला सिरमौर के 18 विद्यालयों और चार कॉलेजों से 600 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शिविर का मूल उद्देश्य रेजिमेंटल लाइफ को समझना और उसके गुणों को आत्मसात करना और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करना है। यह शिविर हमारे कैडेट्स के संपूर्ण विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैI शिविर के 10 दिनों की अवधि में प्रत्येक कैडेट्स आत्मबल, अनुशासन के साथ ही राष्ट्र निर्माण का एक सच्चा सिपाही बनकर निकलता है। यह कैंप सभी कैडिटस को एनसीसी ए, बी और सी सर्टीफिकेट परीक्षाओं के योग्य बनाने के लिए बुनियादी तौर पर आवश्यक कैंप है। इस कैंप में सभी कैडेट्स की बायोमैट्रिक अटेंडेंस जरूरी रहेगी। शिविर में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स को फायरिंग, खेलकूद, शैक्षणिक कक्षाओं, शस्त्र-प्रशिक्षण, सांस्कृतिक क्रियाकलापों, ड्रिल, अबस्ट्रैकल कोर्स, मैप रीडिंग का विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही कैंप में आपदा प्रबंधन, अग्निशमन कौशल, प्रथम चिकित्सा प्रदान करने, और साइबर अपराधों से लड़ने के बारे में विभिन्न प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा, जो कैडेट्स को व्यावसायिक ज्ञान और जीवन बचाने के कौशल से संपन्न करेगा।

इस कैंप में प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को बुलाकर विभिन्न विषयों पर व्याख्यान भी कराया जाएगा। इस मौके पर सूबेदार उधम सिंह, सी एच एम जे पी राय, सी क्यू एच एम चरणजीत सिंह, हवलदार राकेश कुमार व विभिन्न विद्यालयों से आए एएनओ  मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *