महिला पुलिस थाना नाहन, जिला सिरमौर की पुलिस टीम गश्त व सुराग बुरारी, आबकारी एवं मादक पदार्थ अधिनियम, मानव तस्करी, अंग तस्करी, जबरन मजदूरी, वैश्यावृति एवं अवैध खनन हेतु बनोग, मझोली, जलापड़ी व जबलबाग इत्यादि की तरफ रवाना थी तो गश्त के दौरान समय करीब 05:55 बजे शाम पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति वीर विक्रम @ वीरु दाई जो मझोली जलापड़ी का रहने वाला है तथा जलापड़ी में स्थित अपने रिहाईशी मकान में शिवम रमौल व रवी ठाकुर के साथ मिलिभगत से चिट्टा/ हेरोईन बेचने का काम करता है, और वीर विक्रम उपरोक्त आज भी उक्त दोनों युवकों के साथ मिलकर अपने रिहाईशी मकान से स्थानीय युवकों को चिट्टा/हेरोईन बेच रहा है ।
उक्त गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वीर विक्रम @ वीरु दाई उपरोक्त के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई, जहां पर पुलिस टीम को वीर विक्रम @ वीरु दाई निवासी गांव जलापड़ी, नाहन, उम्र 39 वर्ष, शिवम रमौल, निवासी गांव नौणी का बाग, बिल्ली वाला, नाहन, उम्र 23 वर्ष तथा रवि ठाकुर निवासी गांव गहल डिमाईना, कोरग, तहसील संगडाह, जिला सिरमौर, उम्र 22 वर्ष, उपस्थित मिले । जिसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गवाह, वीर विक्रम उर्फ वीरू दाई व शिवम रमौल तथा रवि ठाकुर की उपस्थिति में आरोपी के घर की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने वीर विक्रम @ वीरु दाई के रिहायशी मकान के कमरा में रखी अलमिरा के अन्दर से 24 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन, बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से ₹ 52,080 /- करंसी नोट (जो मादक पदार्थ चिट्टा/ हेरोइन के बेचने से अर्जित होना प्रतीत हो रहे थे) की बरामदगी भी की गई है तथा साथ ही साथ पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 06 UNISAFE 03 ml disposable syringe, भी बरामद की गई है । जिसपर वीर विक्रम उर्फ वीरू दाई व शिवम रमौल तथा रवि ठाकुर उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में अभियोग संख्या 89/24 दिनांक 15-05-2024, नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है