ATM बदलकर पैसे चुराने वाले आरोपी को धर दबोचने में सफलता

जिला सिरमौर पुलिस द्वारा स्थानीय बुजुर्ग व्यक्ति का ATM बदलकर पैसे चुराने वाले आरोपी को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की :- गौरतलब है कि श्री अनुप आनन्द भटनागर, निवासी विला राउंड नाहन जिला सिरमौर ने पुलिस थाना सदर नाहन में शिकायत दर्ज कारवाई थी कि दिनांक 23-04-2024 को एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा एटीएम से पैसे निकालने के दौरान किसी व्यक्ति ने इनका एटीएम कार्ड चोरी करके अंकित चौहान नाम के किसी अन्य एटीएम कार्ड से बदल दिया और उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इनके खाता से ATM के माध्यम से कुल 74000/- रुपये की निकासी की गई है । जिस पर पुलिस थाना सदर नाहन में अभियोग संख्या 80 /2024, दिनांक 09-05-2024, निम्नधारा 420 भारतीय दंड सहिंता के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
मामले को गंभीरता से देखते हुए तथा आरोपी तक पहुँचने के लिए श्री योगेश रोल्ट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर के नेत्रित्व में एक SIT का गठन किया गया । SIT द्वारा मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए दिनांक 15-05-2024 को उक्त अभियोग वांछित एक व्यक्ति निखिल ठाकुर, निवासी मकड़, फरेर, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश को जीरकपुर पुंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है  । उक्त गिरफ्तार आरोपी निखिल ठाकुर को आज दिनाँक 16-05-2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दिनांक 20-05-2024 तक 05 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज गया है । मामले आगामी अन्वेषण जारी है ।
ठगी तथा साइबर अपराधों के बढ़ते हुये मामलों को मद्देनजर रखते हुये जिला सिरमौर की स्थानीय जनता से यह अपील की जाती है कि वह अपने मोबाइल फोन का प्रयोग बहुत सावधानी से करें तथा Facebook, Whatsapp इत्यादि का इस्तेमाल करते हुये बहुत ऐतिहात बरतें । कोई भी अनावश्यक Application इत्यादि को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड ना करें और ना ही अपनी कोई निजी जानकारी तथा अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी, ATM के पासवर्ड तथा OTP  इत्यादि  किसी के साथ सांझा करें । यदि उनके मोबाईल पर किसी अजनबी फोन नंबर से कॉल या विडियो कॉल आती है तो उसे ना सुने । यदि गलती से फोन उठा ही लें तो जैसे ही पता चले कि Call  किसी अजनबी की है तो उसे तुरंत काट दें तथा किसी तरह की चैटिंग भी अजनबी नंबर से ना करें अन्यथा आप कभी भी साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं ।
3 . दिनांक 15-05 -2024 को पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति रमेश चंद निवासी गांव डोईयांवाला डा0 गिरी नगर तह0 पांवटा-साहिब जिला सिरमौर के रिहायशी मकान पर दबिश देकर उसके कब्जे से अवैध तौर पर खुद तैयार की हुई 10 लीटर शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर रमेश चंद उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *