:प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी लोक सभा चुनावों को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है। और इसके साथ ही आदर्श चुनाव संहिता के उललंघन ,व् अन्य शिकायतें भी बढ़ने लगी हैं ,सिरमौर जिला में अभीतक 80 चुनावी शिकायतें आ चुकी हैं जिनमे से सभी का निपटारा कर दिया गया है। अभी हाल ही में एक पोंटा साहेब के शिक्षक के खिलाफ मामला सामने आया जिसमे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई की गयी है व् शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमीत खिमटा ने बतायाकि जिला में 1950 हेल्पलाइन ,सी विजिल ,नेशनल ग्रीवांस आदि के माध्यम से चुनाव संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही है और अभीतक लगभग 80 शिकायतें आयी हैं जिन्हे चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार निपटा दिया गया है।
सुमीत खिमटा ने बतायाकि अभीतक 70 से 80 शिकायतें विभिन्न माध्यमों से आयी है और सभी का तय समय अवधि में निपटारा कर दिया गया है और अभी एक शिक्षक जोकि मालगी में तैनात था उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि लोग 1950 नंबर हेल्पलाइन ,सी विजील व् नेशनल ग्रीवांस जैसे माध्यमों से भी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने सरकारी विभागसे संबंधित कर्मचारियों को भी भी सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं