प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जिला सिरमौर के नाहन पहुंचे । यहा उन्होंने ऐतिहासिक चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित किया और नाहन में बिताएं 1999 में अपने सुनहरे पलों को याद करते हुए उस समय के भाजपा कार्यकर्ताओं को नाम लेकर याद करते हुए उन स्थलों का भी जिक्र किया जहां पर वह बैठकें आयोजित कर पार्टी की मजबूती के लिए रणनीति तैयार किया करते थे। मोदी हिमाचली टोपी पहनकर मंच पर पहुंचे और पहाड़ी भाषा से अपने भाषण की शुरूआत करते सभी जिला।के देवी देवताओं के मंदिरों व नाहन के गुरुद्वारा का भी जिक्र किया। इससे पूर्व मोदी को सिरमौरी लोइयां व डांगरा देकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नाहन आकर ऐसा लगा कि जैसे वह अपने घर आया हूं।मोदी ने कहा कि इस बार देश में एनडीए की सरकार बनेगी और हिमाचल में जीत की हैट्रिक लगेगी। मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के दौर में कमजोर सरकार हुआ करती थी, पाकिस्तान सिर पर नाचता था लेकिन अब भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ता है और घर में घुस कर मारता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत माता को जय कहने में दिक्कत है। मोदी ने सुक्खू सरकार पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि पहली कैबिनेट में बेरोजगार युवाओं को।रोजगार देने समेत महिलाओं को 1500 रुपए देने की झूठी घोषणा कांग्रेस ने की जो आ तक पूरी नही हो।पाई है।
मोदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तालाबाज सरकार बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने नौकरी देने वाले संस्थान ही बंद कर दिए वे एक लाख लोगों नौकरी कहां से देंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इनके साथियों में घोर सांप्रदायिकवादी, जातिवादी और परिवारवाद ये तीन चीजें कॉमन हैं। मोदी ने सिरमौर के गिरिपार के हाटी समुदाय को ST का दशकों न देने पर कांग्रेस को।जिम्मेदार ठहराया। मोदी ने कहा कांग्रेस ने हाटी समुदाय से भी धोखा किया। लेकिन मोदी ने यह काम भी करके दिखाया।
नरेंद्र मोदी ने इस दौरान इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबन्धन भारत को तबाह करने के लिए खेल रहा है। वहीं कांग्रेस एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण का अधिकार छीन कर मुस्लिम को देकर वोट जिहाद की राजनीति कर रही है। मोदी ने कहा कि 500 वर्ष की लड़ाई के बाद राम मंदिर निर्माण किया गया। लेकिन कांग्रेस को यह बात हजम नहीं हो रही।
मोदी ने कहा की देश में एम्स और बल्क ड्रग पार्क की केंद्र सरकार की सौगात हैं, 5 किलो मुफ्त अनाज और 5 लाख स्वास्थ्य की मोदी गारंटी है। उन्होंने कहा कि लोगों को पीएम सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना से बिजली बिल से राहत मिलेगी और अतिरिक्त बिजली बेचकर पैसा भी कमाएंगे। मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर उनका प्रणाम पहुंचाने और गांव-गांव जाकर उनकी तरफ से गांव के देवी-देवताओं के दरबार में माथा टेकने का आह्वान किया