सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग जन मतदाताओं को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा घर से वोट करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल मतदताओं की संख्या 1329 है जिनमें से 1259 मतदाताओ ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है। इसी प्रकार दिव्यांग वोटरों की संख्या जिला में 713 है जिसमें से 694 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि जिला मे असेंशियल सर्विस मतदाताओं की संख्या 88 है जिनमें से 74 ने अपने मत का प्रयोग किया है। इस प्रकार इन सभी वर्गों में जिला में कुल 2130 मतदाताओं में से 2027 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है।