लोक सभा निर्वाचन2024 के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र के जिला सिरमौर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में सम्पन्न हुई। जिला में मतों का विभाजन इस प्रकार से हुआ। भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को नाहन विधानसभा क्षेत्र से 38176 .रेणुका से 28637 ,शिलाई से 27898 ,पच्छाद से 27713 ,पोंटा साहेब से 39918 मत प्राप्त हुए तथा जिला सिरमौर से कुल 162342 मत मिले। उधर कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को नाहन से 30235 .रेणुकाजी से 24152 ,शिलाई से 25581 ,पच्छाद से 27261 व् पोंटा से 24605 मत प्राप्त हुए और कुल मत जिला से 131834 मत मिले। इसके अतिरिक्त अनिल कुमार को कुल 2397 ,मदन लाल को 1734 व् सुरेश कुमार को २१७५ मत मिले। साथ ही नोटा में 1512 मत पड़े। इस तरह से भाजपा के सुरेश कश्यप को 30508 मतों की लीड जिला सिरमौर से मिली।
Related Posts
टोल यूनिटों की नीलामी 22 फरवरी, 2024 को नाहन में
उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला सिरमौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के लिए जिला सिरमौर के टोल यूनिटों की नीलामी 22 फरवरी, 2024 को नाहन के एस एफ डीए हॉल nahan में दोपहर 2 बजे से आरंभ की जाएगी। उन्होंने टोल यूनिटों के इच्छुक बोली दाताओं से आग्रह किया […]
सिरमौर उदय का विशेषांक
देश के स्वतंत्रता दिवस पर सिरमौर उदय ग्रुप ने विशेषांक प्रकाशित किया है। इस विशेषांक में सहयोग ,विज्ञापन देने के लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद। विनीत एड्वोकेट जितेंदर ठाकुर मैनेजिंग एडिटर
उद्योग मंत्री ने किया ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज नाहन चौगान में चल रही पहली ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ऑल इंडिया पीएम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट नाहन के आयोजकों को इस फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के […]