शिमला संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि शिमला संसदीय सीट पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जीत दर्ज करने के लिए पूरे दमखम व धनबल का प्रयोग किया। मंत्रियों समेत सीपीएस व कैबिनेट रैंक दिए नेताओं की फौज शिमला संसदीय सीट को जीतने के लिए लगाई । लेकिन जनता ने बावजूद इन सब के केंद्र की मोदी सरकार को जनमत देते हुए चौथी बार शिमला सीट भाजपा की झोली में डाली है। सांसद सुरेश कश्यप आज जिला के सराहां पहुंचे औऱ उन्होंने यहां एक जनसभा को सबोधित किया।
मीडिया से रूबरू हुए सांसद सुरेश कशयप ने कहां की वह केंद्रीय भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उन पर दूसरी बार विश्वास जताया और उन्होंने भी विश्वास पर खरा उतरते हुए जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर शिमला संसदीय सीट को 90।हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्जकर मोदी सरकार के हाथ मजबूत किए हैं। उन्होंने बताया कि शिमला संसदीय सीट पर भाजपा ने जीत का चौका लगाया है कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली शिमला सीट पर भाजपा ने लगातार यह चौथी जीत दर्ज की है। जिसके लिए वह अपने शिमला संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उन्हें आशीर्वाद व प्यार देकर दूसरी बार नवाजा है।