जिला मुख्यालय नाहन में उस समय सनसनी फैल गई में जंगल में एक युवक व युक्ति का शव पेड़ से लटके दिखाई दिए । सूचना मिलने की तुरंत बाद जिला के एसपी रमन कुमार मीणा अपनी टीम और एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जंगल में शव देखने से प्रतीत होता है कि कई दिनों से यहां लटके हुए थे। शव गली सड़ी अवस्था में होने के चलते क्षेत्र में दुर्गंध का आलम है । मामले का खुलासा उस समय हुआ जब गांव के ग्रामीण यहां साथ लगती बावड़ी पर पानी भरने आए जिन्हें यहां दुर्गंध महसूस हुई और देखने पर एक पेड़ से एक युवक व युक्ति का शव लटका दिखाई दिया । जिसके तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पुलिस पहुंची.।
मीडिया से रूबरू हुए जिला के ए एस पी योगेश रोल्टाने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव झमिरिया के साथ एक जंगल में नाले के नजदीक एक युवक व युक्ति का शव पेड़ से लटका है पुलिस टीम तुरंत रात मौके पर पहुंची। लेकिन देर रात अंधेरा होने की वजह से शव पेड से नहीं उतारे जा सके। उन्होंने बताया कि आज एफएसएल की टीम भी शिमला से पहुंची है मौके पर और सब पेड़ से उतर कर कब्जे में लिए गए हैं शव की हालत देखते हुए शव यहां कई दिनों से लटके प्रतीत हो रहे हैं