पिछले कई दिनों से सिरमौर जिला के अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी में राहत देने के उदेशीय से कई सामाजिक संस्थाएं जगह जगह पानी की छबीलें लगाकर लोगो को मीठा जल पीला रही हैं। इसी कड़ी में आज नाहन के ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल के नवयुवक मंडल ने एक छबील का आयोजन किया जिसमे राहगीरों ,बसों में लोगो को जल पिलाया जा रहा है। मंदिर पुजारी पंडित काकू राम शर्मा ने बतायाकि वैसे तो कल निर्जला एकादशी भी है जिसमे जल व् ठन्डे पदार्थों को दान करने का प्रावधान है लेकिन मंदिर के नवयुवक मंडल ने इस छबील का आयोजन किया है।
पंडित काकू राम शर्मा ने बतायाकि अध्यधिक गर्मी पड़ रही हैऐसे में लोगो को आने जाने वालों को जल वितरित किया जा रहा है। इसमें नवयुवक मंडल शिव मंदिर सहयोग कर रहा है। कल निर्जला एकादशी पर भी छबील का आयोजन किया जायेगा।