सिरमौर पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है जिसके चलते पोंटा साहेब के खारा के घने जंगलों में करीब 5 किलो मीटर अन्दर जाकर खारा के नाला मे बनी 5 अदद नाजायब शराब की भट्टियां जिनमे से 02 भट्टिया चलती हुई हालत मे पाई गईपुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए इन भटियों को नष्ट किया। घटना स्थल पर कोई भी व्यकित उपस्थित न था । तथा भट्टियों के आस पास करीब 28 ड्रमों मे रखी हुई लाहन पाई गई तथा 2 बंटे एल्मुनियम के जो ताजी निकली कसीदशुदा शराब से भरे हुए पाये गये। मौका पर ड्रम मे करीब 12000 लीटर लाहन रखी हुई व एल्युमिनिय के 2 बंटो मे रखी करीब 40 लीटर नाजायज ताजी शराब को नष्ट किया गया तथा ड्रमो को कुल्हाड़ी से फाड़ कर नष्ट किया गया तथा आस पास शराब को तैयार करने के लिए उपलब्ध साधनो को भी नष्ट किया गया।पुलिसअधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।
Related Posts
“हवन और यज्ञ के साथ माता बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेले का विधिवत शुभारम्भ
उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेला आज मंगलवार 9 अप्रैल को विधिवत प्रारम्भ हुआ । यह मेला 23 अप्रैल 2024 तक श्रद्धापूर्वक धूमधाम के साथ आयोजित किया जायेगा। मेले के प्रथम नवरात्र के शुभारम्भ अवसर पर उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज माता बालासुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना की और हवन-यज्ञ […]
सिरमौर के अल्ट्रा मैराथॉन धावक सुनील शर्मा एशिया ओशियाना मैराथॉन में लेंगे भाग
ऑस्ट्रेलिया के केनबरा में 6 से ७ अप्रैल तक एशिया ओशियाना मैराथॉन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अन्य देशों के साथ साथ एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया भी अपनी टीम भेजने जा रही है। इस टीम के लिए सिरमौर की अल्ट्रा मैराथॉन धावक सुनील शर्मा का चयन तकनीकी करने से हो हो सका था। लेकिन अब एक […]
खतवाड़ गांव पिछले 3 दशकों से तिल तिल कर खाई की तरफ खिसकता जा रहा
तिल तिल कर टूटते जिला सिरमौर के खतवाड़ गांव की सुध लेने डारेक्टर जनरल ऑफ माइनिंग सेफ्टी गाजियाबाद के निदेशक आखिरकार पहुंच ही गए है। निदेशक संजीव कुमार खतवाड़ गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे है। जिस हिम्मत के साथ प्रदेश सरकार ग्रामीणों की शिकायत के महीनो बाद यहां आने की हिम्मत जुटा पाई […]