सिरमौर पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है जिसके चलते पोंटा साहेब के खारा के घने जंगलों में करीब 5 किलो मीटर अन्दर जाकर खारा के नाला मे बनी 5 अदद नाजायब शराब की भट्टियां जिनमे से 02 भट्टिया चलती हुई हालत मे पाई गईपुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए इन भटियों को नष्ट किया। घटना स्थल पर कोई भी व्यकित उपस्थित न था । तथा भट्टियों के आस पास करीब 28 ड्रमों मे रखी हुई लाहन पाई गई तथा 2 बंटे एल्मुनियम के जो ताजी निकली कसीदशुदा शराब से भरे हुए पाये गये। मौका पर ड्रम मे करीब 12000 लीटर लाहन रखी हुई व एल्युमिनिय के 2 बंटो मे रखी करीब 40 लीटर नाजायज ताजी शराब को नष्ट किया गया तथा ड्रमो को कुल्हाड़ी से फाड़ कर नष्ट किया गया तथा आस पास शराब को तैयार करने के लिए उपलब्ध साधनो को भी नष्ट किया गया।पुलिसअधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।