अब गोद लिए जा सकेंगे रेणुका जू में वन्य प्राणी।

रेणुका जी क्षेत्र जहाँ पवित्र रेणुका जी झील के लिए जाना जाता है जोकि प्रदेश की सबसे बडी प्राकृतिक झील है।वहीं यहाँ पर वन्य प्राणी भी स्वच्ब्द रूप में रखे गए हैं जोकि लोगो के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहते हैं।इन वन्य प्राणियों के निवास,खानपान, टीकाकरण, दवाओं आदि पर बहुत खर्च भी आता है।इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने आत्म निर्भर बनने के उद्देश्य व आमजन को वन्य प्राणियों से जोड़ने के लक्ष्य के साथ जहाँ वन्य प्राणी क्षेत्र में टिकट विंडो स्थापित करने का निर्णय लिया हैताकि जु की आय बढ़ाई जा सके।इसके इलावा अब कोउ भी व्यक्ति जु में रखे वन्य प्राणी को गोद ले सकेगा।इस योजना के तहत गोद लेने वाले को उस वन्य प्राणी का सारा खर्च वहन करना होगा व गोद लेने वाले का चित्र भीवन्य प्राणी बाड़े में लगाया जाएगा।
ए सी एफ वन्य प्राणी विभाग शिमला विनोद राटा ने बताया कि वन्य प्राणी विहार को सशक्त व आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से रेणुका जी मे कार्य किया जा रहा है ताकि वन्य प्राणी विहार में लोगों व पर्यटकों को अधिक सुविधा मिल सके।इसी के चलते जल्द ही वन्य प्राणी विहार में टिकटिंग विंडो स्थापित की जाएगी ताकि यहाँ की आय बढ़ाई जा सके। इसके इलावा एक नया प्रयास भी किया जा रहा है।इसके तहत कोई भी व्यक्ति वन्य प्राणी विहार में किसी भी वन्य प्राणी को गोद ले सकेगा ओर उसे उक्त प्राणी का सारा खर्चा उठाना पड़ेगा।गोद लेने वाले व्यक्ति की फोटो भी विवरण सहित बाड़े पर लगाई जाएगी।
ए सी एफ वन्य प्राणी शिमला विनोद राटा ने बतायाकि रेणुका जी वन्य प्राणी बिहार को आत्मनिर्भर बनाने व पर्यटकों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से इस कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है।जहां प्राणी विहार में टिकटिंग विंडो स्थापित होगी जिससे आय भी होगी।इसके साथ हीसमाज के सहयोग से वन्य प्राणी अडॉप्ट भी किया जा सकेंगे व उनका खर्च जैसे भोजन, टीकाकरण, इत्यादि वहन करने होंगे।
उलेखनीय हैकि रेणुका जी सिरमौर जिला का एक प्रसिद्ध धर्मिक पर्यटक स्थल है जहां सेंकडो लोग पड़ोसी राज्यों से आते हैं अब यहां वन्य प्राणी अडॉप्शन योजना शुरू की जा रही है जिससे जहां वन्य प्राणी प्रेमी इनको गोद ले सकेंगे वही  प्राणी विहार मे अधिक सुविधाए भी मिल सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *