सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी

:सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ एक्शन अब रंग दिखाने  लगा है। पुलिस लगातार शराब माफिया के साथ साथ रासायनिक नशे के सौदागरों पर भी शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कल रात  नाहन  पुलिस के ड्रग्स से जुड़े लोगो पर कड़ी कार्यवाई करते हुए जहां  23.34 ग्राम हेरोइन जिसे चिट्टा कहा जाता है, 38.10 ग्राम अफीम, 159.80 ग्राम चरस, 300 से अधिक नशे में इस्तेमाल किए जाने वाले स्पासमैक्स ट्रैमाडोल कैप्सूल बरामद किए हैंवहीं इन लोगो से   नशे से अर्जित की गई 24 लाख 40 हजार रुपए की नगद धनराशि को भी पुलिस पार्टी ने बरामद कर जब्त किया हैये पिता पुत्र व् पौत्र  सभी नाहन  के रहने वाले हैं और पुलिस ने गुप्त सुचना पर यह कार्यवाई की है और अब माननीय अदालत में पेश किया जायेगा।
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बतायाकि सिरमौर पुलिस की डिटेक्शन सेल के द्वारा पकड़े गए आरोपी 71 वर्षीय प्रेमचंद उसके पुत्र 44 वर्षीय सागर तथा सागर का 21 वर्षीय बेटे संग्राम से 23.34 ग्राम हेरोइन जिसे चिट्टा कहा जाता है, 38.10 ग्राम अफीम, 159.80 ग्राम चरस, 300 से अधिक नशे में इस्तेमाल किए जाने वाले स्पासमैक्स ट्रैमाडोल कैप्सूल बरामद किए हैं।इसके साथ ही   नशे से अर्जित की गई 24 लाख 40 हजार रुपए की नगद धनराशि को भी पुलिस पार्टी ने बरामद कर जब्त किया है।
ए एस पी  योगेश रोल्टा ने बतायाकि पुलिस इस वर्ष में अभीतक 69  मामले ड्रग्स के पकड़ चुकी है जिनमे 81  लोग हिरासत में लिए गए हैं और भारी  मात्रा में इनसे नशा सामग्री पकड़ी गयी है। वर्तमान मामले में इन्हे अदालत में पेश किया जायेगा व् रिमांड लिया जायेगा .पुलिस की नशे के विरुद्ध यह कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *